Menu
blogid : 21368 postid : 1104732

।।गाय एक राष्ट्रीय पालतू पशु।।

maharathi
maharathi
  • 84 Posts
  • 72 Comments

COW

यदि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाता है तो वे सभी साम्प्रदायिक लोग और पार्टियां जो अभी अभी केन्द्र सरकार से बेदखल हुए हैं या उनको अन्दर या बाहर से समर्थन दे रहे थे हंगामा करेंगे कि चीता के साथ अन्याय हो गया। कितना अच्छा हो कि चीता को राष्ट्रीय वन्य पशु और गाय को राष्ट्रीय पालतू पशु घोषित किया जाय। इस प्रकार इस पर वे सभी कानून प्रभावी हो जाऐंग जो चीता को मारने पर लगते हैं। गाय को सुरक्षा प्राप्त होना सम्भव हो सकेगा।

कुछ लोग वास्तव में धार्मिक उन्माद के वशीभूत हो कर दूसरे धर्म को जान बूझकर नीचा दिखाने के लिए गौ-हत्या करते हैं। यह सर्वथा अनुचित है। गाय को राष्ट्रीय पालतू पशु घोषित किया जाता है तो ऐसे साम्प्रदायिक तत्वों पर रोक लगेगी ।

मेरे विचार से सहमति रखने वाले समस्त गौ-प्रेमियों से निवेदन है कि वे अपने विचार इस विषय पर खुलकर लिखें तथा इस पोस्ट को इतना शेयर करें कि सरकार की आंख खुल जाय कि वह गाय को राष्ट्रीय पालतू पशु घोषित करने के लिए मजबूर हो जाय और साथ ही गौ-हत्या कर साम्प्रदायिकता फैलाने वाले लोगों को अगली बार गौ-हत्या करने का विचार करने से पहले सौ बार सोचना पड़े।

डा. अवधेश किशोर शर्मा ‘महारथी’

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh